HDFC बैंक की NII 16.73%, कैनरा बैंक की 29.31 पर्सेंट

दूसरी तिमाही का करीबन सभी बड़े बैंकों का रिजल्ट आ चुका है। इन बैंकों की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में अच्छी खासी बढ़त हुई है। NII वह रकम होती है, जो बैंक आपसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या बचत खाते में पैसे लेते हैं और आपका पैसा आपको ही वापस कर्ज के तौर पर देकर इससे कमाई करते हैं।

डिपॉजिट पर ब्याज देकर और कर्ज पर ब्याज लेकर कमाई करते हैं बैंक

दरअसल NII उसे कहते हैं जो आपके डिपॉजिट या बचत खाते पर ब्याज दी जाती है और फिर आपको वही पैसा कर्ज देकर आपसे बैंक ब्याज लेते हैं। इन दोनों के ब्याज के बीच जो अंतर है, वही NII होता है। आईसीआईसीआई बैंक की NII सालाना आधार पर 16% बढ़कर 9,366 करोड़ रुपए हो गई है। निजी क्षेत्र देश के दूसरे सबसे बड़े इस बैंक का शुद्ध फायदा इसी अवधि में 6 गुना बढ़ा है। इसमें एनआईआई का योगदान सबसे अधिक है।

पीएनबी की एनआईआई बढ़ी

इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सितंबर तिमाही में 24.4% बढ़कर तिमाही आधार पर 8,393 करोड़ रुपए हो गई है। इसके भी शुद्ध लाभ में एनआईआई का योगदान अच्छा है। निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक की एनआईआई 20% बढ़ी है और यह दूसरी तिमाही में 7,326 करोड़ रुपए रही है।