
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सोमवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 3000.67 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। साल भर पहले की समान तिमाही में यह 3,051.52 करोड़ रुपए थी। जबकि मार्च तिमाही में कंपनी को 3,179.83 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एचडीएफसी का ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 3,392 करोड़ रुपए से 22 प्रतिशत बढ़कर 4,146.7 करोड़ रुपए की रही। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की आय 11,663 करोड़ रुपए रही, जो साल भर पहले 13,017 करोड़ रुपए रही थी।

30 जून को समाप्त पहली तिमाही तक कंपनी असेट्स अंडर मैनेजमेंट 5 लाख 74 हजार 136 करोड़ रुपए रही, जो साल भर पहले 5 लाख 31 हजार 186 करोड़ रुपए थी। दूसरी ओर, कोरोना की दूसरी लहर के चलते ग्रॉस एनपीए भी 1.98 प्रतिशत बढ़कर 2.24 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढ़ें-आरबीआई के नियमों का पालन न करने पर देशभर के बैंकों ने लाखों करेंट अकाउंट्स बंद किए