राजस्थान बारिश का जोरदार जोर, सीकर में बच्चों ने नाव चलाई

राजस्थान में बारिश
राजस्थान में बारिश

जयपुर। मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में अगले 5 दिन अच्छी बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, राज्य में अगले दो सप्ताह सामान्य से ज्यादा बरसात होने का भी पूर्वानुमान जारी किया है। शुक्रवार को करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश हुई। झुंझुनूं और भरतपुर के इलाकों में 3 इंच तक पानी बरसा। जयपुर में गुरुवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई। सीकर जिले के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। राजस्थान बारिश का जोरदार जोर, सीकर में बच्चों ने नाव चलाई

महिला फंसी, युवक डूबा

सीकर के फतेहपुर में छतरिया बस स्टैंड इलाके में बारिश के चलते भरे पानी में लोगों ने नाव चलाई।
सीकर के फतेहपुर में छतरिया बस स्टैंड इलाके में बारिश के चलते भरे पानी में लोगों ने नाव चलाई।

सीकर के फतेहपुर में एक बस और कार पानी में फंस गई। कार में सवार महिला को ट्रैक्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। बस स्टैंड पर कई दुकानों में पानी घुस गया। वहीं, फतेहपुर में पानी में बच्चों ने नाव चलाई। सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। करौली के मंडरायल क्षेत्र में गुरुवार शाम को कैमकच्छ पुलिया पर बरसाती नाले के तेज बहाव में एक महिला बह गई।

बारिश से तापमान में आई गिरावट

राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बरसात से तापमान भी सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। चूरू में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसत से 10.4 डिग्री नीचे रहा। उदयपुर में अधिकतम तापमान 30.5, जयपुर में 33.3, कोटा, श्रीगंगानगर में 33.7 और अजमेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और जनकल्याण की नई इबारत