जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है और बीते चौबीस घंटे में एक-दो जगह हल्की बारिश हुई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हुई वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान सर्वाधिक बारिश कुंवारिया (राजसमंद) में सात मिलीमीटर दर्ज की गई है। मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।