आवासन मंडल की सम्पत्तियों के बाहर हेल्प डेस्क स्थापित

housing board nilame utsav
housing board nilame utsav

जयपुर । आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ई-बिड सबमिशन में शामिल आवासों की जानकारी देने के लिए मंडल ने अपनी सम्पत्तियों के बाहर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। इन हेल्प डेस्कों पर मंडल के अधिकारी क्रेताओं को योजना और सम्बंधित आवासों की समस्त जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा के्रताओं की सहूलियत के लिए यहां बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ई-बिड सबमिशन में भाग लेने की सुविधा प्रदान की है। मंडल द्वारा के्रेताओं के लिए शनिवार और रविवार को मौका दिखाने की भी विशेष व्यवस्था की है। इसके साथ ही सम्बंधित योजनाओं की जानकारी देने के लिए मंडल द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा हाल ही में बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन में 2204 आवासों को 50 प्रतिशत तक की छूट पर विक्रय के लिए जोड़ा है।

इनमें जयपुर के मानसरोवर में भृगु अपार्टमेंट, जोधपुर में विवेक विहार आवासीय योजना व कुड़ी भगतासनी योजना, अलवर के भिवाड़ी में अरावली विहार योजना, डूंगरपुर में परतापुर आवासीय योजना, बीकानेर में मुक्ता प्रसाद नगर आवासीय योजना और हनुमानगढ़ में स्थित आवासीय योजनाओं के आवासों को 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 

Advertisement