
हीरो मोटोकॉर्प और गोगोरो इंक ने साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के साथ मोटर साइकलों और स्कूटरों की उत्पादक हीरो, अर्बन बैटरी स्वैपिंग और गोगोरो एकजुट हुई हैं। ये कंपनियां बैटरी स्वैपिंग का एक संयुक्त उपक्रम स्थापित करेंगी। यह कंपनियां मिलकर बाजार में हीरो ब्राण्ड के लेकिन गोगोरो नेटवर्क से पावर्ड वाहन लाने के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास पर काम करेंगी।
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन व सीईओ डॉ. पवन मुंजाल के अनुसार गोगोरो के साथ हमारी रणनैतिक भागीदारी ‘परिवहन का भविष्य बनने’ के हमारे लक्ष्य के अनुसार है, जिसे हम ‘निर्माण, सहकार्य और प्रेरणा’ के अपने मिशन के माध्यम से साकार कर रहे हैं। यह भागीदारी भारत सरकार के इलेक्ट्रिफिकेशन अभियान को मजबूती देगी और आगे बढ़ाएगी और इसका भारत में ऊर्जा और परिवहन के भविष्य पर बड़ा असर होगा।