
नई दिल्ली, विश्व में मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने आज संचयी उत्पादन में 100 मिलियन (10 करोड़) यूनिट्स का आंकड़ा पार करनेकी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड के हरिद्वार में स्थित कंपनी की विनिर्माण सुविधा से 100 मिलियनवीं बाइक एक्सट्रीम 160आर को रोल-आउट किया गया।
यह लगातार 20वां वर्ष भी है, जब हीरो मोटोकॉर्प ने विश्व में दुपहिया वाहनों के सबसे बड़े विनिर्माता की प्रतिष्ठित उपाधि को बरकरार रखा है।
हीरो मोटोकॉर्प का यह ऐतिहासिक उपलब्धि 100 मिलियन के संचयी उत्पादन का आंकड़ा छूने की सबसे तेज वैश्विक उपलब्धियों में से एक है, क्योंकि अंतिम 50 मिलियन यूनिट्स केवल सात वर्षों की अवधि में आई हैं।
संवहनीय वृद्धि पर केन्द्रित हीरो मोटोकॉर्प विश्वभर में कम्युनिटीज के लिये महत्व का निर्माण कर रहा है और अपने बिक्री, शोध एवं विकास और विनिर्माण के इकोसिस्टम्स द्वारा आर्थिक वृद्धि बढ़ाने का काम कर रहा है। यह अपने परिचालन वाली सोसायटीज की प्रगति के लिये भी लगातार काम कर रहा है।

इस अवसर को यादगार बनाने के लिये डॉ. पवन मुंजाल ने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुरूग्राम में स्थित कंपनी की विनिर्माण सुविधा पर छह विशेष उत्सवी संस्करण वाले मॉडल्स का अनावरण किया। सेलिब्रेशन एडिशन वाले छह मॉडल्स हैं- स्प्लेंडर+, एक्सट्रीम 160आर, पैशन प्रो, ग्लैमर (मोटरसाइकल्स) और डेस्टिनी 125, माएस्ट्रो एज 110 (स्कूटर्स), जो फरवरी 2021 से बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे।
ग्राहकों, डीलरों, वितरकों, निवेशकों, आपूर्तिकर्ताओं, कर्मचारियों, और मीडिया समेत एक वैश्विक दर्शकदीर्घा को सम्बोधित करते हुए डॉ. मुंजाल ने अगले 5 वर्षों के लिये हीरो मोटोकॉर्प की योजनाओं और विजन के बारे में भी बताया।
इस अवधि के दौरान, कंपनी का लक्ष्य होगा अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करना, अपना वैश्विक विस्तार करना, आकर्षक और प्रासंगिक उत्पाद लॉन्च करना और उत्पादों के नये खोजपरक कॉन्सेप्ट्स पर काम करना।
अगले 5 वर्षों की योजना के हिस्से के तौर पर हीरो मोटोकॉर्प हर साल 10 से ज्यादा उत्पाद पेश करेगा, जिनमें वैरिएंट्स, रिफ्रेशेस और अपग्रेड्स शामिल होंगे।
भारत के बाहर अपने बाजारों में वृद्धि के लिये हीरो मोटोकॉर्प का बड़ा लक्ष्य है। कंपनी इन बाजारों में अपने परिचालन का विस्तार जारी रखेगी और नये भौगोलिक क्षेत्रों के महत्वपूर्ण बाजारों में प्रवेश भी करेगी।
हीरो मोटोकॉर्प अपनी हरित सुविधाओं और कम ईंधन खर्च करने की क्षमता वाले उत्पादों के माध्यम से अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करना जारी रखेगा। कंपनी अपने आंतरिक कार्यक्रमों द्वारा और बड़े बाहरी इकोसिस्टम को सहयोग देकर परिवहन के नये समाधानों को बढ़ावा देने के लिये काम करना भी जारी रखेगी।