
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय मुंशी संघ की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी संघ ने जीता। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को सिरसी रोड स्थित वीएचएस ग्राउंड में मेजबान मुंशी संघ और हाईकोर्ट कर्मचारी संघ के बीच खेला गया।
मुख्य अतिथि भाजपा कानून एवं विधिक विषक के प्रदेश सह-प्रमुख एडवोकेट विकास सोमानी ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

राजस्थान उच्च न्यायालय मुंशी संघ के अध्यक्ष राजेश दाधीच ने बताया कि हाईकोर्ट कर्मचारी संघ ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
मुंशी संघ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईकोर्ट कर्मचारी संघ की टीम ने आसानी से 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। हाईकोर्ट कर्मचारी संघ की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले लोकेश को मैन ऑफ द मैच जबकि मुंशी संघ के सुनील खन्ना को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।