
हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह आगे खिसकाया
जयपुर
राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को जयपुर के दो नगर निगमों समेत राजस्थान के कुल 6 नगर निगमों के चुनाव को स्थगित करने का आदेश दिया है । कोर्ट ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते चुनाव 6 सप्ताह के लिए आगे खिसका दिया है।
कोर्ट ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते चुनाव 6 सप्ताह के लिए आगे खिसका दिया है
आधा दर्जन पीआईएल पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जस्टिस संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144
बता दें कि राज्य सरकार ने भी इस मामले में प्रार्थना पत्र लगाया था और चुनाव छह सप्ताह के लिए टालने की मांग की थी ।
अधिवक्ता विजय पाठक, अधिवक्ता युवराज सिंह राजावत, अधिवक्ता पीसी भंडारी और सुरेन्द्र पारीक की पीआईएल पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।