उच्च शिक्षा मंत्री ने दासौड़ी में एक करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने बुधवार को दासौड़ी गांव में 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि के कार्यों का लोकार्पण किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने ओसियां से बीकानेर वाया आउ दासौड़ी-झझू सड़क का लोकार्पण किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस पर 70.78 रुपये व्यय किए गए हैं। इसी प्रकार भाटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दासौड़ी में समग्र शिक्षा की ओर से नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत 26.06 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित तीन हॉल और बरामदे का लोकार्पण किया।

इस मौके पर दासौड़ी सरपंच मोहनदान रतनू, पूर्व सरपंच रामदयाल रतनू और जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के व्यवहार और सामाजिक सरोकारों की चर्चा करते हुए कहा कि सब की भलाई की चिन्ता करने वाले ऐसे लोग विरले ही होते हैं। उन्हों: दासौड़ी के पूर्व सरपंच रामदयाल चारण ने कहा कि जो गांव व आमजन के काम के प्रति समर्पित रहता है, आमजन उसी का साथ देते है। उन्होंने कहा कि भाटी सभी को साथ लेकर चलने की खूबी रखते हैं। मिलनसारिता उनकी सबसे बड़ी खूबी है।

पंचायत की ओर से किया मंत्री भाटी का भव्य स्वागत

दासौड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रेवंतराम, दासौड़ी सरपंच मोहनदान, झंवरलाल सेठिया, उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, उपायुक्त (आबकारी) अजीत सिंह राजावत, तहसीलदार सुल्तान सिंह राठौड़, कैलाश बड़गुजर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, जिला परिषद सदस्य मदन लाल चौहान, मोहनदान मंडाल, पंचायत समिति सदस्य खेमाराम, घेवर सिंह, सीबीईओ कोलायत मूल सिंह, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पूर्व सरपंच रामदयाल सहित पंचायतराज के जनप्रतिनिधियों ने मंत्री भाटी का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीराज रत्नू ने किया।

यह भी पढ़े-राजस्थान यादव महासभा ने किया 150 प्रतिभाओं का सम्मान