मथुरा-वृंदावन के इन फेमस मंदिरों भव्य तरीके से खेली जाती है होली, आप भी कर आएं दर्शन

Holi is played in a grand manner in these famous temples of Mathura-Vrindavan.
Holi is played in a grand manner in these famous temples of Mathura-Vrindavan.

रंगों का त्योहार होली देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं लोगों ने होली की तैयारियां भी शुरूकर दी हैं। बता दें कि इस बार 14 मार्च 2025 को होली का पर्व मनाया जाएगा। वहीं राधा रानी की नगरी बरसाने में 40 दिन पहले से ही होली शुरू हो जाती है। होली के मौके पर लोगों को लंबी छुट्टियां मिलती हैं, ऐसे में इन छुट्टियों में बहुत सारे लोग घूमने का प्लान बनाते हैं।

मथुरा-वृंदावन में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां पर बेहद भव्य तरीके से होली का पर्व मनाया जाता है। मथुरा-वृंदावन में अलग-अलग तरीके से होली का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस बार आप पवित्र और आध्यात्मिक जगह पर जाकर होली का त्योहार मना सकते हैं। अगर आप भी इस होली मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां के कुछ फेमस और प्राचीन मंदिरों के दर्शन जरूर करने चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मथुरा-वृंदावन के कुछ प्राचीन मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप होली खेलने का आनंद ले सकते हैं।

बांके बिहारी मंदिर

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर वृंदावन का एक प्रमुख मंदिर है। जहां पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। बांके बिहारी मंदिर की होली विश्व भर में प्रसिद्ध है। इस मंदिर में होली के दिन श्रद्धालुओं पर गुलाल बरसाया जाता है। होली के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का जमवाड़ा लगता है।

द्वारकाधीश मंदिर

होली के मौके पर आप मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। इस मंदिर में होली खेलने का अलग ही आनंद होता है। यहां का माहौल काफी शांत और अच्छा होता है। जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। इस मंगिर का प्रांगण बांके बिहारी मंदिर से भी काफी बड़ा है। जिसकी वजह से आप यहां पर बिना किसी धक्का-मुक्की के आराम से दर्शन कर पाएंगे और होली का आनंद भी उठा सकेंगे।

इस्कॉन टेंपल

मथुरा-वृंदावन में होली सेलिब्रेट करने के लिए आप इस्कॉन टेंपल भी जा सकते हैं। यहां पर होली के पर्व की अलग ही रौनक देखने को मिलती है। इस मंदिर में फूलों से होली खेली जाती है और सुबह-शाम के समय भक्त कीर्तन करते हैं। आपको यहां पर विदेशी श्रद्धालु भी राधा-कृष्ण की भक्ति में झूमते मिलेंगे।

प्रेम मंदिर

अगर आप भी इस होली मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको प्रेम मंदिर जरूर जाना चाहिए। प्रेम मंदिर श्रीराधा-कृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर की वास्तुकला देखने योग्य है। यह मंदिर दुनियाभर में फेमस है और दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। खासकर होली के समय यहां पर काफी भीड़ देखने को मिलती है। रात के समय यह मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से सजा होता है।

राधा रमण मंदिर

होली और रंगोत्सव देखने के लिए आप राधा रमण मंदिर घूमने जा सकते हैं। इस मंदिर को गोपाल भट्ट गोस्वामी ने स्थापित किया था। इस मंदिर में आप राधा-कृष्ण के दिव्य भक्ति की अनुभूति के लिए यहां आ सकते हैं। यहां पर होली खेलने का आनंद चार गुना बढ़ जाएगा।