
शेखावाटी अंचल के गायक कलाकार संजय मुकुंदगढ़ और नंदिनी त्यागी देंगी राजस्थानी लोक संगीत की प्रस्तुति
डबलिन। आयरलैंड के राजस्थानी भारतीय समाज द्वारा आगामी 31 मार्च को डबलिन शहर (आयरलैंड गणराज्य की राजधानी) में होली की धमाल होगी। राजस्थान स्थापना दिवस समारोह पर यह भव्य आयोजन होगा। राजस्थानी परिवार (कुटुंब) के सदस्य इस अवसर पर आयोजित होने वाले प्रथम राजस्थानी लोक संगीत समारोह को लेकर बेहद उत्साहित हैं।


समारोह में शेखावाटी अंचल के जाने-माने गायक संजय मुकुंदगढ़ और नंदिनी त्यागी राजस्थानी लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिभाएं मंच साझा करेंगे। आयोजन आयरलैंड में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने और राजस्थानी समुदाय के लोगों को एक मंच पर लाने का सार्थक प्रयास होगा।
आयोजन राजस्थानी संस्कृति को डबलिन में प्रचारित करने और स्थानीय लोगों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का एक अवसर है। राजस्थानी परिवार इस उत्सव को भव्य बनाने के लिए उत्सुक हैं। उम्मीद है कि यह कार्यक्रम भविष्य के लिए एक वार्षिक परंपरा बन जाएगा।
पश्चिमी राजस्थान की एकमात्र आवाज कहे जाने वाले हिन्दी दैनिक समाचार-पत्र जलते दीप और माणक पत्रिका मीडिया पार्टनर होंगे।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरवाल ने जेल से लिखा पत्र