गृह विभाग ने सीएम गहलोत को अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट मंजूरी के लिए भेजा, हट सकता है वीकेंड कर्फ्यू, बाजार खोलने का समय भी बढ़ेगा

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होने से अब सरकार अनलॉक का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। सरकार रविवार के वीकेंड कर्फ्यू को हटाकर सातों दिन बाजार खोलने पर विचार कर रही है। बाजार खुलने का समय भी बढ़ सकता है।

गृह विभाग ने अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को मंजूरी के लिए भेज दिया है। अब मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अनलॉक के तहत नई छूट मिलेगी।

नई गाइडलाइन में बाजार खुलने का समय भी बढ़ाने की तैयारी है। अभी शाम 7 बजे तक ही बाजार खुलते हैं। इसे बढाकर शाम 9 बजे तक किया जा सकता है। नाइट कफ्र्यू भी शाम 8 बजे की जगह रात 9 या 10 बजे से लागू हो सकता है।

गृह विभाग ने 26 जून को ही नई गाइडलाइन जारी की थी। अब गाइडलाइन में और संशोधन करने की कवायद की जा रही है। शहर में सिटी बसों का समय भी बढ़ाया जा सकता है। पेट्रोल पंपों पर निजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल भरवाने का समय रात 9 बजे तक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सीएम गहलोत ने लिखा पत्र, प्राइवेट हॉस्पिटलों का वैक्सीन के कोटे को राज्य सरकार को देने की मांग की

Advertisement