
जयपुर। जयपुर के झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में 23 वीं ऑल इंडिया होम्योपैथी साइंटिफिक सेमिनार “होप हेल्थ होम्योपैथिक 2024” का उद्घाटन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापत ने किया। इस अवसर पर एम्स जोधपुर के अध्यक्ष डॉक्टर एस एस अग्रवाल, नेशनल कौंसिल ऑफ़ होमियोपैथी के प्रेसिडेंट डॉक्टर तारकेश्वर जैन, सीआरएच डायरेक्टर जनरल डॉक्टर सुभाष कौशिक, एनसीएच के प्रेसिडेंट डॉक्टर अनिल खुआना, हमाई के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर ए के गुप्ता, हमाई के प्रेसिडेंट डॉक्टर श्यामल मुखर्जी साहित होम्योपैथी की अन्य हस्तियां मौजूद रही।
हमाई के ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट रविंद्र जैन और ऑर्गेनाइजिंग कन्वीनर डॉक्टर पंकज शर्मा ने बताया कि 2 दिन चलने वाले इस राष्ट्रीय होम्योपैथी सम्मेलन में होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में अभी तक हुए विशेष शोध और चिकित्सा की नई पद्धतियों के बारे में चर्चा और मंथन होगा। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉक्टर एस एस अग्रवाल ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति जैसा माना जाता है कि इसमें कम से कम साइट इफेक्ट होने के कारण लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अपेक्षाकृत सस्ता और सुलभ इलाज होने के कारण होम्योपैथिक का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है। वैक्सन एण्ड वैक्सन के चेयरमैन डॉक्टर एसपीएस बख्शी ने कहा कि आने वाले 10 सालों में होम्योपैथी भारत के घर-घर में अपनी पहुंच बना लेगी।

राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर प्रजापत ने होम्योपैथिक के विशेषज्ञ चिकित्सकों से आग्रह किया कि सरकारी और निजी क्षेत्र में होम्योपैथी में हो रहे अनुसंधानों पर विशेष फोकस किया जाए। होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, “हमाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस के मुखर्जी ने कहा कि सरकार से आयुर्वेद सहित आयुष चिकित्सा क्षेत्र की अन्य पैथियों विशेष कर होम्योपैथी के विकास पर ध्यान दे। होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया राजस्थान स्टेट ब्रांच की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के करीब 1000 विशेषज्ञ होम्योपैथिक चिकित्सक शिरकत कर रहे हैं।
सम्मेलन के तकनीकी सत्र में जयपुर के वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर निशांत दरयानी ने आउटकम आफ एडोन होम्योपैथी इन केस ऑफ सीएमडी विद पोर्टल हाइपरटेंशन पर अपनी एडवाइस बेस रिपोर्ट पेश की। वही डॉक्टर राजेंद्र कुमार आचार्य, डॉक्टर सुरेश कुमार और डॉक्टर अखिलेश ने होम्योपैथिक मैनेजमेंट इन यूरो लिथाइसिस विथ द हेल्प ऑफ़ बीटीपीबी पर पत्र वाचन किया। बीकानेर की डॉक्टर दिशा गोयल ने गैलियम अपेराइन एन ओवरव्यू ऑफ़ ए रेयर एंड अंडरैक्सप्लोरेड होम्योपैथी रेमेडी पर चर्चा की।