हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के सीएफओ पुलकित गोयल को मिला सर्वश्रेष्ठ सीएफओ का पुरस्कार

pulkit goyal awarded
pulkit goyal awarded

बोले-टीम के प्रयास से यह हुआ मुमकिन, यह सम्मान पूरी टीम का

मुंबई/जयपुर। मुंबई के हॉलिडे इन होटल में इकोनॉमिक टाइम्स सीएफओ लीडरशिप समिट एवं अवाड्र्स-2024 शुक्रवार को आयोजित हुआ। हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के सीएफओ पुलकित गोयल ने वित्तीय नेतृत्व (बड़े कॉर्पोरेट) में सर्वश्रेष्ठ सीएफओ का पुरस्कार जीता। समिट में इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि सीएफओ अराजकता के बीच नई वैश्विक को कैसे री-सेट किया जाए। इस मौके पर एम दामोदरन (पूर्व सेबी चेयरपर्सन) जूरी के अध्यक्ष मौजूद रहे।

भास्कर बोदापति, सीईओ, जीएमआर ग्रुप, वीएस पार्थसारथी, ग्रुप सीएफओ एवं पूर्व-ग्रुप सीआईओ, महिंद्रा ग्रुप, निरंजन गुप्ता, हीरो मोटरकॉर्प, विभा पडलकर, एमडी और सीईओ, एचडीएफसी लाइफ, डॉ. संतरूप मिश्रा पूर्व निदेशक, ग्रुप एचआर-आदित्य बिड़ला ग्रुप, अजय नानावटी, अध्यक्ष, क्वांटम एडवाइजर्स जूरी सदस्य भी यहां मंचासीन थे।

पुलकित गोयल
पुलकित गोयल

पूरी वित्त, नियंत्रक और प्रमुख नेतृत्व टीम पर गर्व : पुलकित गोयल

इस मौके पर पुलकित गोयल ने कहा, यह मेरा पहला पुरस्कार है और जो कुछ भी पहला होता है वह हमेशा विशेष होता है। भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक दैनिक द्वारा वित्तीय नेतृत्व-बड़े उद्यम में सर्वश्रेष्ठ सीएफओ श्रेणी में जीतना मेरे लिए सम्मान की बात है। हालांकि पुरस्कार में केवल मेरा नाम है, लेकिन मैंने यह कार्य अकेले नहीं किया है। यह बहुत बड़ा टीम प्रयास था और मुझे इस पर काम करने वाली पूरी वित्त, नियंत्रक और प्रमुख नेतृत्व टीम पर गर्व है। गौरतलब है कि पुलकित गोयल जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक हैं। इन्हें कई अन्तराष्ट्रीय कंपनियों के साथ कार्य करने का अनुभव है।

यह भी पढ़ें : विपक्ष पर नरेंद्र मोदी का वार, कुछ परिवारों के फायदे के लिए राज्य को जंजीरों में जकड़ा गया था