जेल में कैसी कटी केजरीवाल की पहली रात

kejriwal jail
kejriwal jail

घर का खाना खाया, घर से आए बिस्तर ही सोये

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। जानते हैं सलाखों के पीछे उनकी पहली रात कैसी कटी।

चूंकि केजरीवाल वर्तमान में सीएम पद पर हैं इसलिए उनकी सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। उनकी सेल के बाहर दो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। साथ ही उनकी निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा गया है।

अचानक शुगर लेवल डाउन हुआ

तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल को डाइबिटीज है, इसलिए उन्हें सोमवार शाम घर का बना खाना और दवा लेने की अनुमति दी गई। दिल्ली के सीएम को एक आइसोलेशन रूम देते हुए तीन किताबें रखने के लिए एक टेबल और एक कुर्सी मुहैया कराई गई। केजरीवाल अपने खुद के बिस्तर पर सोए थे, जो जेल द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले नियमित बिस्तर से अलग था। रात में अचानक शुगर लेवल डाउन होने पर जेल सुप्रिटेडेंट को टॉफी देने को कहा गया।

सुबह जल्दी उठे

मंगलवार सुबह केजरीवाल स्वयं जल्दी उठ गए। उन्हें 6.40 बजे नाश्ता और चाय दिया गया। डायबिटीज को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल को शुगर सेंसर और ग्लूकोमीटर, इसबगोल और ग्लूकोज रखने की इजाजत दी गई है।