चार चरण के मतदान के बाद कितनी सीटें जीत रही बीजेपी?

बीजेपी
बीजेपी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और इंडिया गठबंधन ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दोनों ही गठबंधनों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जब चुनाव परिणाम आएंगे तो उन्हें जीत हासिल होगी। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे अमित शाह ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।

बनगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव में 380 लोकसभा सीटों का चुनाव पूरा हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि इन 380 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 270 पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर चुकी है। अमित शाह ने आगे कहा कि अब आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।

बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगते मांगते समय अमित शाह ने बंगाल के लोगों ने राज्य में बीजेपी को तीस से ज्यादा सीटें देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में इतनी सीटें जीती तो उनके प्रत्याशी शांतनु ठाकुर और बीजेपी मतुआ समुदाय के लोगों को घर-घर जाकर सीएए के तहत नागरिकता दिलवाएगी।