
चांदी की चमक भी तेज हुई, 92,444 प्रति किलो, जयपुर में चांदी 94,600 पहुंची
जयपुर। सोना और चांदी की तेजी का दौर बरकरार है मंगलवार को तो धातु के बाजार में मानो दोनों का दंगल रहा। मंगलवार को सोना कीमत के शिखर पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 रुपए का हो गया। चांदी भी 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार 20 मई को चांदी 86,373 रुपए पर थी। जयपुर की बात करें तो यहां मंगलवार दोपहर सोने के दाम 76,100 प्रति दस ग्राम और चांदी 94,600 पहुंच गई।
इस साल सोने में अब तक 10 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
इस साल अब तक सोने के दाम 10,870 रुपए बढ़ चुके हैं। गत1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 92,444 रुपए पर पहुंच गए हैं।
अगले एक साल में 85 हजार तक जा सकता है सोना
एक्सपर्ट की माने तो आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। अगले एक साल में सोने के दाम 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। गौरतलब है कि सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इने दाम भी अलग-अलग होते हैं। 24 कैरेट के दाम सबसे ज्यादा होते हैं।
यह भी पढ़ें:कोटड़ी भट्टी कांड :दोनों दरिंदों को फांसी की सजा