घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट पाव भाजी

Pav Bhaji

आजकल हर इंसान को घर के खाने से ज्यादा बाहर का चटकारे दार खाना खाना पसंद है। लेकिन उन्हें नहीं पता के उनके स्वाद की खातिर उनका स्वास्थय खराब हो रहा है। आप भी चाहते हैं कि आपके घर वालों का बाहरी खाना खाकर स्वास्थ्य खराब ना हो तो आज हम पाव भाजी की ऐसी ही स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए है जिसे खाने के बाद आपके परिवार वाले बाहर की पाव भाजी खाना छोड़ देंगे।

ऐसे बनाऐं स्वादिष्ट पाव भाजी

सामग्री

2 कटोरी उबला राइस, 1 प्याज, कटा हुआ, 1 छोटा, गाजर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ, 1 शिमला मिर्च, कटी हुई, 1 आलू, छोटे टुकड़ों में कटी हुई, 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट, 1 बड़ा चम्मच पावभाजी मसाला, आधा चम्मच हल्दी, स्वादानुसार नमक, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 छोटी चम्मच राई, 2 खड़ी लाल मिर्च, 1 तेज पत्ता, आधा नींबू, धनियापत्ती।

विधि…..

  1. सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।
  2. जब तेल गरम हो जाए तो इसमें खड़ी लाल मिर्च, तेज पत्ता, राई डालें।
  3. राई चटकने पर इसमें कटा हुआ प्याज डालें और गुलाबी होने तक भूनें इसके बाद अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भूनें।
  4. अब इसमें पावभाजी मसाला, हल्दी, नमक और लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटे आलू, गाजर और शिमला मिर्च डालकर 8-10 मिनट तक पकाएं। ताकि सब्जियां अच्छी तरह पक जाएं। सब्जियों को चेक कर लें। अगर यह पक गई हैं तो इसमें चावल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  5. फिर इसमें नींबू का रस निचोड़े और हरी धनिया डालकर गरमागर्म पाव भाजी राइस सर्व करें।