टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम?

टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप

क्या टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में बारिश डालेगी खलल?

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार रात फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है। जहां एक ओर पूरे देश में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं की जा रही हैं। मंदिरों में हवन किए जा रहे हैं। पूरा देश यही चाहता है कि इस बार खिताब भारत ही जीतकर लाए। ऐसे में क्रिकेट के चाहने वालों में बारिश को लेकर लेकर चिंता भी है। डर है कि कहीं बारिश मैच में खलल नहीं डाल दे।

मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (ब्रिजटाउन समयानुसार 10.30 बजे) से शुरू होगा। एक दिन पहले 28 जून को भी ब्रिजटाउन में भारी बारिश हुई थी। अच्छी बात यह है कि ब्रिजटाउन में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और मौसम साफ है।

ऐसा रहेगा टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में मौसम

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक ब्रिजटाउन में सुबह 9.30 बजे बारिश का अनुमान 50 प्रतिशत है। वहीं 10.30 बजे ब्रिजटाउन में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। जबकि 11.30 बजे बारिश की संभावना 57 प्रतिशत, 12.30 बजे 72 प्रतिशत, 1.00 बजे 56 प्रतिशत, 2 बजे 51 प्रतिशत बारिश का अनुमान है।

बारिश आई तो क्या?

आईसीसी ने 190 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है, ताकि मैच का नतीजा 29 जून को ही निकाला जा सके। फिर भी यदि 29 जून को नतीजा नहीं निकल पाता है तो भी घबराने की जरूर नहीं है। आईसीसी ने इस मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा है। बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 29 जून को मिनिमम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व-डे यानी 30 जून को मैच होगा। रिजर्व-डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। एक बार टॉस हो गया तो मैच लाइव माना जाएगा।

अगर रिजर्व डे में भी बारिश हुई तो?

अगर रिजर्व-डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और मिनिमम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:टी-20 विश्व कप फाइनल आज