भारतीय कंपनियों के लिए एचपी ने लॉन्च किए ऑटो-डुप्लेक्स की खूबी वाले लेजर एम300 प्रिंटर्स

एचपी
लेजर एम300 प्रिंटर्स

नई दिल्ली: एचपी ने आज भारत में एचपी लेजर एम300 सीरीज लॉन्च करने का एलान किया। लेजर प्रिंटर्स की इस रेंज को विशेष रूप से भारत के तेजी से बढ़ते सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों, स्थानीय कारोबारियों एवं प्रिंट शॉप की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस सीरीज में पांच मॉडल्स- लेजर एमएफपी 323एसडीएनडब्ल्यू, 323डीएनडब्ल्यू, 323डी, 303डीडब्ल्यू और 303डी हैं। इनसे किफायती कीमत में फास्ट ऑटो-डुप्लेक्स प्रिंटिंग, शार्प प्रिंट क्वालिटी और एनर्जी एफिशिएंसी मिलेगी।

लेजर एम300 प्रिंटर्स
लेजर एम300 प्रिंटर्स

एचपी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर – प्रिंट कैटेगरी – इंडिया बीडीएसएल मार्केट सतीश कुमार ने कहा, ‘एचपी में हर इनोवेशन की शुरुआत ग्राहकों की जरूरतों को लेकर गहरी समझ से होती है। भारत के नौकरीपेशा लोग, छोटे व्यवसायी और उद्यम ज्यादा मांग वाले और तेजी से दौड़ रहे माहौल में काम करते हैं, जहां सफलता के लिए एफिशिएंसी, भरोसे और किफायत की जरूरत है। हमारा मानना है कि सिस्टम डाउनटाइम का एक मिनट की कारोबार पर असर डालता है। एचपी लेजर एम300 सीरीज को कम मेंटेनेंस में तेज, हाई-क्वालिटी डुप्लेक्स प्रिंटिंग के लिए तैयार किया गया है, जिससे भारत के डायनामिक बिजनेस इकोसिस्टम में कंपनियों की प्रगति एवं दृढ़ता को समर्थन मिल सके।’

लेजर एम300 प्रिंटर्स
लेजर एम300 प्रिंटर्स

उपलब्धता एवं कीमत

· एचपी लेजर एमएफपी 323एसडीएनडब्ल्यू की कीमत 35,350 रुपये है और यह एचपी ई-स्टोर पर उपलब्ध है

· एचपी लेजर एमएफपी 323डीएनडब्ल्यू की कीमत 31,500 रुपये है और यह एचपी ई-स्टोर पर उपलब्ध है

· एचपी लेजर एमएफपी 323डी की कीमत 29,250 रुपये है और यह एचपी ई-स्टोर पर उपलब्ध है

· एचपी लेजर 303डीडब्ल्यू की कीमत 22,500 रुपये है और यह एचपी ई-स्टोर पर उपलब्ध है

· एचपी लेजर 303डी की कीमत 20,250 रुपये है और यह एचपी ई-स्टोर पर उपलब्ध है