
बॉलीवुड का सबसे चर्चित विवादों में से एक कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद के फ़र्ज़ी ईमेल केस में क्राइम ब्रांच ने ऋतिक रोशन से करीब करीब पौने 3 घंटे पूछताछ की है। ब्रांच ने ऋतिक को साल 2016 के फर्जी इमेल करने के मामले में समन भेजा था। ऋतिक पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में अपनी को-स्टार और एक्ट्रेस कंगना रनौत को फर्जी मेल भेजे थे।
ऋतिक सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे और पूछताछ के बाद 2 बजकर 20 मिनट पर वो बाहर निकले। क्राइम ब्रांच ने ऋतिक को साल 2016 के फर्जी इमेल करने के मामले में पूछताछ के मामले में समन भेजा था। पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की आईटी सेल कर रही थी, लेकिन हाल ही में इस केस को मुंबई पुलिस की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट को सौंपा गया था।
गौरतलब है कि 2016 में ऋतिक ने एक मामला दर्ज करवाया था, जिसमें कहा गया था कि किसी शख्स ने उनकी फर्जी ईमेल आईडी बनाकर कंगना रनौत को मेल किया था। इसके बाद से दोनों ऋतिक और कंगना के बीच विवाद चल रहा है। इस मामले में आईपीसी धारा 419 और आईटी एक्ट के तहत धारा 66 सी और 66 डी के तहत साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।