विक्रम वेधा में आमिर खान की जगह अब ऋतिक रोशन की एंट्री

तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में अब ऋतिक रोशन की एंट्री हो गई है। खबरों के मुताबिक, पहले इस फिल्म के लिए आमिर खान को ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद मेकर्स ने अब आमिर की जगह ऋतिक को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है। ऋतिक के अलावा इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन से पिछले 1-2 महीने से बात चल रही थी। लेकिन, अब फाइनली ऋतिक ने फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया है। खबरों के मुताबिक, ऋतिक को यह फिल्म आमिर खान से बातचीत होने से पहले ही ऑफर की गई थी, लेकिन तब बात नहीं बन सकी थी।

बता दें कि, 2007 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। इस फिल्म में माधवन ने एक पुलिस ऑफिसर और सेतुपति ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। अब इसके हिंदी रीमेक में सैफ पुलिस ऑफिसर, जबकि ऋतिक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन भी पुष्कर और गायत्री ही करेंगे, जिन्होंने ऑरिजनल तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ बनाई थी।