एचएसबीसी बैंक ने लॉन्च किया ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम

नई दिल्ली। एचएसबीसी बैंक ने भारत में अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम लॉन्च किया। बैंक के इस यूनिक पहल का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा, क्लीन ट्रांसपोर्टेशन और अन्य ईको-फ्रेंडली पहल के लिए फायनेंस करना और उसे बढ़ावा देना है। ग्रीन डिपॉजिट की रकम की उपलब्धता बैंकों के टर्म डिपॉजिट जैसे रुपए में ही होगा।

टर्म डिपॉजिट जैसा मिलेगा रिटर्न

बैंक ने बताया कि ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम कार्बन उत्सर्जन को कम करने और सस्टेनेबल इकॉनमी को बढ़ावा देने वाले प्रोजेक्ट के लिए है। बैंक ग्राहकों को हर तिमाही इससे जुड़ी जानकारी पोर्टफोलियो स्तर पर देगी। बतौर प्रोडक्ट ग्रीन डिपॉजिट के लिए बैंक के अन्य टर्म डिपॉजिट जैसा ही स्टेबल प्रिंसिपल, प्री-एग्रीड रिटर्न देगा।

दरअसल बैंक का यह मानना है कि, जो कॉर्पोरेट्स पर्यावरण संबंधित प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का चाहते हैं उनके लिए खास ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम को मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम अपनी तरह का पहला और एकमात्र प्रोग्राम है।

कम कार्बन उत्सर्जन को बढ़ावा देना लक्ष्य

कंपनी के ग्लोबल और मार्केट हेड हितेंद्र दवे का कहना है कि ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम को सस्टेनेबल पर्यावरण विकास के कार्यों में सहायता के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। यह प्रोडक्ट सस्टेनेबल फाइनेंसिंग को लेकर हमारे प्रयासों को दिखाता है। इससे हमारे क्लाइंट कम कार्बन का उत्सर्जन करने में योगदान कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-पंजाब नैशनल बैंक ने कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी जंग के दूसरे चरण में अभियान तेज किया

एचएसबीसी इंडिया इस सेगमेंट में ग्रीन लोन देने वाला एकमात्र कर्जदाता, सलाहकार और बैंक है। बैंक ने हाल ही में गुजरात के कच्छ में 250 मेगावाट के पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए कर्ज दिया है।