नव वर्ष के अवसर पर उत्कर्ष एप पर उपलब्ध ऑनलाइन कोर्सेज की खरीद पर भारी छूट

जोधपुर। शिक्षा जगत में डिजिटल क्रान्ति का प्रतीक बन चुके एवं हाल ही में ट्रेंडिंग में एजुकेशन के नंबर वन रहे उत्कर्ष एप पर कई प्रतियोगिता परीक्षाओं के कोर्सेज को नाममात्र के शुल्क में उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्कर्ष के निदेशक निर्मल गहलोत ने बताया कि उन्होंने अभ्यर्थियों को नववर्ष के उपलक्ष्य में खुशियों की एक सौगात देते हुए एक से सात जनवरी तक कई ऑनलाइन कोर्सेज के शुल्क में 80 प्रतिशत तक की कटौती की है। एक सप्ताह के इस मेगा सेल बोनान्जा को लेकर प्रथम दिन ही विद्यार्थियों में कोर्सेज की खरीद में भारी उत्साह देखा गया है।

डिजिटल शिक्षा का पर्याय बन चुके उत्कर्ष एप शिक्षा जगत में जबरदस्त लोकप्रिय है। उसका कारण बताते हुए मुख्य प्रबंधक तरुण गहलोत ने बताया कि इसमें उत्कर्ष की ऑफलाइन कक्षाओं का हूबहू वातावरण रिकार्डेड वीडिओज में मिलता है। साथ ही इसमें स्मार्ट-ई-बुक्स, ई-लाइब्रेरी, स्व-मूल्यांकन के लिए टेस्ट बनाने की सुविधा, टेस्ट सीरीज, परीक्षा पूर्व कई मॉडल पेपर्स, महत्वपूर्ण वेब लिंक्स, नाईट में पढऩे का रीडिंग मोड, हाईलाइट ऑप्शन, फ्लैश कार्ड ऑप्शन, कम डेटा यूज के साथ पढऩे हेतु ऑडियो फीचर्स जैसी बातें इस एप को शिक्षा का नम्बर वन एप बनाती है। विद्यार्थी वीडियो को चाहे जितनी बार देख सकता है तथा लाइव चैट सुविधा में अपनी हर समस्या का समाधान तुरन्त पा सकता है।

कौनसे ऑनलाइन पाठ्यक्रम है उपलब्ध एप पर?
उत्कर्ष के ऑनलाइन एप पर उपलब्ध ऑनलाइन कोर्सेज की जानकारी देते हुए पीयूष पुरोहित ने बताया कि एप पर सबसे लोकप्रिय कोर्सेज उपलब्ध हैं। जिनमें राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल, नए पाठ्यक्रम पर आधारित पटवार कोर्स, रीट-एसएसटी, रीट-प्रथम लेवल, रीट-साइंस मैथ्स, व्याख्याता प्रथम प्रश्न पत्र व्याख्याता हिन्दी, व्याख्याता अंग्रेजी,व्याख्याता राजनीति विज्ञान, व्याख्याता इतिहास, व्याख्याता संस्कृत व्याख्याता वाणिज्य एवं व्याख्याता भूगोल का द्वितीय प्रश्न पत्र भी शामिल है। इसके साथ ही एस आई, आरएएस प्री एवं मुख्य परीक्षा, आईएएस प्री एवं मुख्य परीक्षा, हाईकोर्ट गु्रप-डी, आरजेएस प्री एवं मुख्य परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी भी ऑनलाइन कोर्सेज में उपलब्ध है।