रतननगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली

तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा

रतननगर। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को रतननगर के गणगौरी गेट से मुख्य बाजार होते हुए रघुनाथ मंदिर तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल तिरंगा यात्रा को रतननगर के वयोवृद्ध शिक्षाविद मुरारीलाल महर्षि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का नेतृत्व सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट विजय कुमार गोठवाल ने किया।

बड़ी संख्या में छात्रों ने लिया भाग

तिरंगा यात्रा के मुख्य संयोजक कौशल सिंडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गांव की युवा ब्रिगेड ने इस तिरंगा यात्रा की सारी व्यवस्था संभाली, जिसमें रतननगर के गांधी बाल विद्या मन्दिर, शहीद जितेन्द्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतननगर चिल्ड्रेन एकेडमी, राजकीय बृजलाल बुधिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, दी मॉडर्न प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय, महर्षि दयानन्द सरस्वती विद्यालय, टेनी किड्स विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर एवं अन्य स्कूलों के 500 से अधिक छात्र छात्राओं एवं गांव के नागरिकों ने भाग लिया।

पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

व्यापार मंडल ने तिरंगा यात्रा में पुष्प वर्षा करके भावपूर्ण स्वागत किया। यात्रा का समापन रघुनाथ मंदिर के सामने हुआ जहाँ सभी को मिठाई वितरित की गई। इस यात्रा में योगेश बुदिया, राजेंद्र हिरावत एवं भंवरलाल सम्पतदेवी हिरावत परिवार का आर्थिक सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : मोदी ने इसलिए शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान