
उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सैकड़ों बच्चे रहस्यमयी बुखार से तप रहे हैं। अचानक बुखार इस कदर बढ़ जाता है कि सांसें थमने लगती हैं। फिरोजाबाद में इस रहस्यमयी बुखार से अब तक 50 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं मथुरा में पिछले 15 दिनों में 11 बच्चों की मौत हो गई है। आज सुबह 2 और बच्चों की मौत से प्रशासन हरकत में आ गया है।
मथुरा में अभी तक 11 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के बाद लोगों में डर का माहौल है. फरह के कौंह गांव में फैली महामारी के कारण कई परिवार ने अपने घरों पर ताला लगा दिया और रिश्तेदार के घर पर चले गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गांव के पानी के साथ लोगों की जांच करवा कर रहे हैं।
अभी तक की रिपोर्ट में गांव में डेंगू और मलेरिया के साथ कुछ अन्य बीमारी के लक्षण मिले हैं, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। गांव में दिल्ली और लखनऊ की टीमें भी कैम्प करके पता लगा रही हैं कि आखिर गांव में फैली महामारी की वजह क्या है?

मथुरा के फरह के 4 ,गोवर्धन के 2 व मथुरा ब्लॉक के 2 गांव के लोग इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और मौतों के लगातार ब? रहे मामलों से ग्रामीण दहशत में हैं. उधर प्रशासन ने गांव में अस्थायी अस्पताल बनवा दिया है और बीमार लोगों का आगरा, मथुरा जिला अस्पताल और वृन्दावन में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें-देश में पिछले 24 घंटे में 47092 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 509 मरीजों की मौत