प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए आज हैदराबाद शारजाह के मैदान पर मुंबई से भिड़ेगी

शारजाह। आईपीएल के 13वें सीजन का 56वां मैच आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई पहले ही प्ले-ऑफ में जगह बना चुकी है। हैदराबाद की नेट रनरेट मुंबई के बाद सबसे अच्छा है। ऐसे में उसे टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा।

अगर वह इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई, तो लीग में उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा और कोलकाता नाइट राइडर्स प्ले-ऑफ में जगह बना लेगी।

रोहित शर्मा खेल सकते हैं

चोट की वजह से 4 मैचों में बाहर बैठे कप्तान रोहित शर्मा इस मैच खेल सकते हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में कीरोन पोलार्ड अपनी टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। रोहित को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चोट लगी थी।

मुंबई टॉप पर, हैदराबाद 5वें स्थान पर

पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो मुंबई ने 13 मैचों में से 9 जीते और 4 हारे हैं। 18 पॉइंट्स के साथ वह टॉप पर है। वहीं, हैदराबाद ने 13 में से सिर्फ 6 जीते और 7 हारे हैं। 12 पॉइंट्स के साथ वह 5वें स्थान पर है।

पिछले मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को हराया था

पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तब मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हराया था। शारजाह में ही खेले गए सीजन के 17वें मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 7 विकेट पर 174 रन ही बना पाई थी।

डिकॉक-किशन मुंबई के टॉप स्कोरर

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्विंटन डिकॉक पहले और ईशान किशन दूसरे स्थान पर हैं। डिकॉक ने सीजन में अब तक 418 और किशन ने 395 रन बनाए हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 374 रन बनाए हैं।

वॉर्नर-पांडे हैदराबाद के टॉप स्कोरर

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 444 रन बनाए हैं। इसके बाद मनीष पांडे का नंबर है, उन्होंने सीजन में अब तक 380 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने भी सीजन में 345 रन बनाए हैं।

मुंबई के गेंदबाज फॉर्म में

मुंबई के गेंदबाज पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं। सीजन में जसप्रीत बुमराह ने 23, ट्रेंट बोल्ट ने 20 और राहुल चाहर ने 15 विकेट लिए हैं। वहीं, जेम्स पैटिंसन ने भी सीजन में 11 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Advertisement