हुंडई को दूसरी छमाही तक बाजार में सुधार की आस

चेन्नई। भारत की कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया ने उम्मीद जताई है कि अगले साल दूसरी छमाही तक बाजार में सुधार होगा। कंपनी ने कहा है कि वह अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहतर स्थिति में होगी क्योंकि उसके पास उत्पादों की व्यापक शृंखला है जिस पर वह मंदी के बावजूद निवेश कर रही है। कंपनी ने आज अपनी नई सिडैन ऑरा का अनावरण किया जो बाजार में मारुति की डिजायर और होंडा की अमेज को टक्कर देगी। कंपनी ने इस मॉडल पर करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और यह कंपनी की रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत उसने 2022 तक 7,000 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही है।

कंपनी ऑटो एक्सपो में वैश्विक स्तर पर इस मॉडल को उतारेगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ एसएस किम ने आज ऑरा का अनावरण करने के बाद कहा कि साल 2019 के दौरान इस उद्योग में 13 फीसदी की गिरावट आई जबकि हुंडई को करीब 7 फीसदी का झटका लगा लेकिन उसके निर्यात में 20 फीसदी की वृद्धि हुई। उपभोक्ता धारणा के अलावा अन्य तमाम कारणों से उद्योग प्रभावित हुआ जिसमें विनियमन, लागत में वृद्धि आदि शामिल हैं।