मुझे गर्व है कि मैं उस राजस्थान का मुख्यमंत्री हूं: अशोक गहलोत

CM Gehlot communicating with ex-servicemen
CM Gehlot communicating with ex-servicemen

सीएम गहलोत का पूर्व सैनिकों से संवाद

ऐसा जज्बा है राजस्थान में देश सेवा का। मुझे गर्व है कि मैं उस राजस्थान का मुख्यमंत्री हूं, जिसके घर—घर में देश सेवा का जज्बा है।

  • सीएम ने पूर्व सैनिकों से कहा, खुद का बचाव खुद करें, अब यह नारा होना चाहिए
  • पूर्व सैनिकों ने सीएम से कहा, हम कोरोना से लड़ाई में 24 घंटे राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार

जयपुर । सीएम अशोक गहलोत ने पहली बार पूर्व सैनिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और कोरोना से जंग में यसहयोग की अपील की। पूर्व सैनिकों से संवाद के दौरान राजस्थान के रणबांकुरे सैनिकों के युद्धों में दिखाई गई वीरता का जिक्र किया, सीएम ने कहा कि करगिल युद्ध के दौरान 56 शहीदों के घर गए , ज्यादातर शहीद नौजवान थे, फिर भी उनके माता पिता और दादा दादी कहते थे कि वे अपने दूसरे बेटे को फौज में भेजने को तैयार हैं, ऐसा जज्बा है राजस्थान में देश सेवा का। मुझे गर्व है कि मैं उस राजस्थान का मुख्यमंत्री हूं, जिसके घर—घर में देश सेवा का जज्बा है।

हम कोरोना टेस्ट बढ़ाएंगे तो संख्या बढ़ेगी, कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे से घबराएं नहीं
सीएम ने कहा, कोराना से लड़ाई कब रुकेगी कोई नहीं कह सकता, इसलिए हमने जागरूकता का अभियान चलाया है। यही इलाज है कोराना से बचाव का, लोग घबराए नहीं, झुंझुनू से हरियाणा शादी में गए थे और सब पॉजिटिव होकर आ गए, बचाव और सावधानी रखना जरूरी है। गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों में कोरोना का खतरा ज्यादा है। 60 साल से ज्यादा उम्र वालों का विशेष ध्यान रखें, हम कोरोना टेस्ट बढ़ाएंगे तो संख्या बढ़ेगी, कोरोना की सं या बढऩे से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लक्षण मिलते ही तत्काल अस्पताल ले जाएं, जिनमें लक्षण नहीं है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। सीएम ने पूर्व सैनिकों से कहा, खुद का बचाव खुद करें, अब यह नारा होना चाहिए, भीड़ में नहीं जाए, हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करें, जागरूकता अभियान को आगे भी जारी रखें, हमें लोगों को लगातार समझाना होगा।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, इस वर्ष नहीं होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं

सीएम ने दिया अमेरिकी स्टडी का हवाला, कहा, शादियों, पार्टियों और सिनेमा जाना सबसे खतरनाक
सीएम अशोक गहलोत ने अमेरिकी स्टडी का हवाला दिया। गहलोत ने कहा, अमेरिका की हेल्थ एजेंसी की कल ही एक स्टडी आई है, उस स्टडी में कहा है कि शादियों, पार्टियों, सिनेमा हॉल में जाना सबसे खतरनाक है, ये बहुत हाई रिस्क प्लेसेज हैं, हम सांस लेते हैं तो वायरस के पार्टिकल 20 निकलते हैं, बोलते वक्त वायरस के 200 पार्टिकल निकलते हैं, खांसते वक्त 2 करोड़ पार्टिकल निकल सकते हैं, जितना बंद एरिया में भीड़ होगी उतने ही वायरस के पार्टिकल ज्यादा संक्रमण फैलाएंगे। संक्रमण के लिए 1000 पार्टिकल बहुत हैं, इसलिए मास्क लगाना, डिस्टेंस रखना सबसे जरूरी है।