पाकिस्तान के मंसूबों के बारे में केन्द्र को पहले ही चेता चुका हूं : कैप्टन

देश में चल रहे किसान आंदोलन का फायदा उठाकर पाकिस्तान से नापाक साजिश चल रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ ऐसे ही खुलासे किए हैं। कैप्टन ने कहा कि किसान आंदोलन की शुरुआत से ही पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश हो रही है। सीमा पार से ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार भेजने का सिलसिला भी बढ़ गया है। पंजाब में अभी जो अशांति का माहौल है, वह पाकिस्तान की नीतियों के लिए माफिक है।

कैप्टन ने कहा कि पाकिस्तान से हेरोइन और कैश भी भेजा जा रहा है। उसके स्लीपर सेल भी मौजूद हैं जो कभी भी सक्रिय हो सकते हैं। पाकिस्तान के मंसूबों के बारे में केंद्र को पहले ही चेता चुका हूं।

केंद्र सरकार को अपनी तैयारी रखनी चाहिए। नवंबर में जब किसान आंदोलन दिल्ली पहुंचा था तो मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पाकिस्तान से गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों के बारे में चिंता जताई थी।

यह भी पढ़ें-यूपी में मिनी बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत, 10 घायल