अलवरवासियों के दुख दर्द में भागीदार बनने आया हु – केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव
भूपेंद्र यादव

अलवर / केंद्रीय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया ।इस दौरान खरेटा,सोरखा ,मांतोर,नगली ओझा ,रसगन, रानोठ,रायपुर नागल बावला, बड़ली की ढाणी , बड़ली,जिंदौली,बेहरोज ,ततारपुर में जनसंपर्क कर लोगो से बातचीत की ।

हर इलाके में काफी भीड़ केंद्रीय मंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थी ।भूपेंद्र यादव ने इलाकों के बुजुर्गो, व्यपारियो,युवाओं, महिलाओं ओर भाजपा कार्यकर्ताओ से अलवर के विकास के क्या नया किया जाए उसकी भी चर्चा की । इस दोरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का जगह-जगह स्थानीय निवासियों ने बड़ी फूल माला 51 मीटर का साफा बांधकर भव्य स्वागत ओर अभिनन्दन किया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इलाके के सभी निवासियों को हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया । उन्होंने स्थानीय निवासियों से मोदी जी के हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए कहा की देश का भविष्य बनाने वाले को चुनने का यह चुनाव है ।

उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार ने देश में विकास का वह आयाम स्थापित किया है जिसे कांग्रेस 70 सालों में भी स्थापित नहीं कर पाई ।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनावों में जनता विपक्ष के जहाज को डुबो देगी । राजस्थान की जनता के साथ किए गए विश्वासघात का फल उन्हें जरूर मिलेगा,उन्होंने कहा की जल जीवन मिशन के लिए केंद्र से आया फंड भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया पर अब एक एक पैसे का हिसाब होगा ,दोषियों को सजा दिलाई जाएगी,जो गलत सर्वे किया गया ,गरीब लोगो का हक छीना गया है उसका भी हिसाब लिया जाएगा,जो जो दोषी होगा उसको सजा दिलाने का काम मै करूंगा यही मोदी जी की गारंटी है ।

ईआरसीपी योजना,जल जीवन मिशन और बांधो में जल पहुंचाकर कर किसान भाइयों को सिंचाई की समस्या से निजात दिलाना ही मेरा संकल्प है ।उन्होंने कहा की घर घर नल से जल पहुंचेगा ये मेरा आपसे वादा है यह मोदी की गारंटी है ,उन्होंने कहा की मोदी जी ने उन्हे अलवर का दुख दर्द दूर करने के लिए ही भेजा है ।आपका एक वोट देश की नीव को मजबूत करेगा। अलवर में युवाओं के लिए रोजगार,खेल नर्सरी बेहद जरूरी है ।इसके लिए केंद्र से अलवर के विकास के लिए फंड स्वीकृत करवाकर विकास की लहर को तेज करने का काम करेंगे ।

उन्होंने कहा की अलवर की समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि अलवर की आवाज बनकर मैं संसद में जाऊंगा। आपका भाई आपका बेटा अलवर की आवाज को बुलंद करेगा ।उन्होंने कहा की देश में इस समय चुनाव है इसमें देश के विकास के लिए वोट करे,देश को सुरक्षित रखने के लिए वोट करे,देश में आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए वोट करे। मोदी जी के गारंटी पर वोट करे ।

भूपेंद्र यादव ने कहा की देश में आज मोदी के नेतृत्व का लोहा पूरा विश्व मानता है ,अरव में मंदिर की स्थापना अपने आप में बहुत बड़ा काम है ।ये सिर्फ मोदी जी की दूसरे देशों से दोस्ती का ही असर है ।आज भारत गरीब ,पिछड़े देशों का नेतृत्व कर रहा है ,आज उसी कढ़ी में अफ्रीकी देशों के समूह को जी 20 में शामिल भी करवाया ।आज विश्व मंदी की चपेट में है पर भारत की विकास दर 7 प्रतिशत से भी ज्यादा है ।इस लिए इस बार अपना कीमती वोट भाजपा के कमल के फूल पर दे ।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी जी के साथ है मोदी जी पर उनका विश्वास है इसलिए सभी की जुबान पर अबकी बार मोदी सरकार का नारा है। भूपेंद्र यादव ने अपील करते हुए कहा की आप सभी अपना कीमती वोट विकसित भारत और विकसित राजस्थान विकसित अलवर की गारंटी वाली मोदी सरकार को दे ।आगामी 19 अप्रैल को कमल के फूल पर वोट देकर एक बार फिर मोदी सरकार को लाना है । इस अवसर पर पूर्व विद्यायक मंजीत चौधरी,जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर,कविता यादव,मदनलाल,महेश गुप्ता, सुनील यादव,सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे