भारत जोड़ो यात्रा : साथ कोई चले, ना चले, मैं अकेला चलूंगा – राहुल

rahul gandhi latest photo
rahul gandhi latest photo

दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज कांग्रेस के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभियान पर बात की।  इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनके साथ इस अभियान में कोई नहीं भी चला तो भी वह रुकेंगे नहीं।  राहुल बोले कि मेरे साथ कोई चले, ना चले, मैं अकेला चलूंगा।

दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब मीट के दौरान राहुल गांधी ने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। कांग्रेस के मुताबिक, यहां आर्थिक-सामाजिक मुद्दों व आगामी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के साथ सामाजिक संगठनों को जोड़ने पर चर्चा हुई।

rahul gandhi bharat jodho yatra
rahul gandhi bharat jodho yatra

कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि देश की राजनीति पोलोराइज हो गई है।  हम अपनी यात्रा में बताएंगे कि कैसे एक तरफ संघ की विचारधारा है और दूसरी तरफ हम लोगों की सबको साथ जोडने की विचारधारा है।

राहुल ने कहा कि हम इस विश्वास को लेकर यात्रा शुरू कर रहे हैं कि भारत के लोग तोड़ने की नहीं जोड़ने की राजनीति चाहते हैं।  नफरत करने वालों और देश में विभाजन फैलाने वालों के अलावा भारत जोड़ो यात्रा में सबका स्वागत है।

राहुल गांधी से बातचीत के बाद करीब 150 सिविल सोसायटी संगठनों ने कांग्रेस की यात्रा के समर्थन का ऐलान किया है।  सिविल सोसायटी संगठनों ने बयान जारी कर कहा है कि पांच महीने चलने वाली इस यात्रा के लिए कांग्रेस ने हमसे समर्थन मांगा है।  आज कॉन्कलेव में भारत के करीब 150 सिविल सोसायटी संगठनों ने हिस्सा लिया।  सबने भारत जोड़ो यात्रा के साथ एकजुट होने का फैसला किया है।