आईएएस नवीन महाजन ने ऑल इंडिया सेंट्रल सर्विस टेनिस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

IAS Naveen Mahajan won gold in All India Central Service Tennis Championship
IAS Naveen Mahajan won gold in All India Central Service Tennis Championship

जयपुर । राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने हाल ही में संपन्न अखिल भारतीय केंद्रीय सेवा टेनिस चैंपियनशिप में 45 प्लस वर्ग में ओपन डबल्स राष्ट्रीय में स्वर्ण पदक जीता है । उन्होंने यह स्वर्ण पदक जगदीश तंवर के साथ भागीदारी में जीता है ।

आपको बता दे कि यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित अखिल भारतीय स्तर का टूर्नामेंट है, जिसमें विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। अधिकांश खिलाड़ी खेल कोटे से हैं।
इस टूर्नामेंट में जीतने के लिए खेल कोटे के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होती है । आईएएस नवीन महाजन का इस टेनिस टूर्नामेंट में तीसरा राष्ट्रीय स्वर्ण पदक है।

उन्होंने बताया कि मैंने तीन ऐसे टूर्नामेंट में भाग लिया है और उनमें से प्रत्येक टूर्नामेंट में अखिल भारतीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर जयपुर के रूप में 2011 में मुख्य सचिव चैलेंजर कप शुरू किया था। इसकी शुरुआत 8 टीमों के साथ हुई थी और पिछले साल, 18-20 टीमें थीं। शुरुआत से लेकर अब तक सभी दस संस्करण आईएएस टीम ने जीते हैं ।