आईसीसी और बीसीसीआई फिर टकराव की राह पर, नीलामी सिस्टम को लेकर विवाद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल एक बार फिर टकराव की राह पर है। आईसीसी 2023 से 2031 तक के लिए वल्र्ड कप सहित अपने सभी टूर्नामेंटों की मेजबानी नीलामी सिस्टम के आधार पर बांटना चाहता है। वहीं, बीसीसीआई चाहता है कि इन आयोजनों की मेजबानी पहले की तरह रोटेशन के हिसाब से ही मिले।

2023 से 2031 तक होने वाले आईसीसी इवेंट्स पर चर्चा के लिए गत बुधवार को बैठक हुई थी। इसमें प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व किया था। हार्ट अटैक के कारण दो बार अस्पताल में भर्ती होने के बाद गांगुली पहली बार किसी बैठक में उपस्थित हुए हैं।

ऐसा नहीं है कि आईसीसी के इस फैसले से सिर्फ बीसीसीआई ही नाराज है। क्रिकेट जगत में बिग थ्री में शामिल अन्य दो देश इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी इससे खुश नहीं है। आम तौर ज्यादातर बड़े आईसीसी इवेंट भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित होते रहे हैं।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, गेल की टी-20 टीम में वापसी

Advertisement