
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल स्पॉट फिक्सिंग के मामलों को लेकर सख्त है। गुरुवार को काउंसिल ने संयुक्त अरब अमीरात के 2 खिलाडिय़ों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 8 साल का बैन लगा दिया।
आईसीसी के मुताबिक इन दोनों खिलाडिय़ों ने इंडियन बुकी से करीब 3 लाख रुपए (4083 यूएस डॉलर) लिए थे। यह घटना टी-20 वल्र्ड कप क्वालीफायर्स के दौरान की है।
आईसीसी के एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने हयात और अशफाक को 13 सितंबर 2020 को ही आरोपी पाया था। तब इन्हें क्रिकेट खेलने से सस्पेंड कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक इनके खिलाफ जांच चल रही थी। वहीं, फैसला अब सुनाया गया।
यह बैन 13 सितंबर, 2020 से ही लागू होगा। इन दोनों क्रिकेटर्स का जन्म पाकिस्तान में हुआ है। हयात मीडियम पेसर हैं, जबकि अशफाक बैट्समैन हैं।
यह भी पढ़ें-3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन पीरियड के बाद इंजॉय करती दिखी भारतीय टीम