आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम के अंपायर्स कॉल को सपोर्ट करने का फैसला किया

तमाम विरोध के बावजूद आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम के अंपायर्स कॉल को सपोर्ट करने का फैसला लिया है। भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के नेतृत्व में कमेटी इसको आगे होने वाले आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में भी इसे बरकरार रखने की सिफारिश करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अंपायर्स कॉल का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि इससे काफी कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में हुए आईसीसी क्रिकेट कमेटी की पिछली मीटिंग में कमेटी के मेंबर्स इस नतीजे पर पहुंचे थे कि इस रूल को खिलाडिय़ों और फैन्स को बेहतर तरीके से समझाने की जरूरत है। कमेटी का मानना है कि इस नियम को इसलिए बरकरार रखना चाहिए, क्योंकि बॉल ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी हमेशा 100 प्रतिशत सही नहीं होती।

कमेटी में कुुंबले के अलावा कई पूर्व कप्तान हैं। इसमें राहुल द्रविड़, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस, श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक शामिल हैं।

इनके अलावा मैच रेफरी रंजन मदुगले और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और मिकी आर्थर भी इस कमेटी में शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कमेटी ने नियम को लेकर दूसरे मैच ऑफिशियल्स, ब्रॉडकास्टर्स और हॉक आई और बॉल ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी सप्लायर से भी बातचीत की है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स चोटिल, दूसरे वनडे में खेलने पर सस्पेंस