आईसीसी ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच फिक्सिंग को नकारा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच फिक्सिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है। वहीं पांच सट्टेबाजों को भी सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दे दी है।

2018 में अल जजीरा टीवी ने क्रिकेट में फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया था। मामला सामने के बाद आईसीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी।

तीन साल तक मामले की जांच करने के बाद आईसीसी ने अपने रिपोर्ट में फिक्सिंग के आरोपों को नकार दिया है और कहा है कि जिन लोगों के नाम सामने आए थे, उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें-एरोन समर्स के ऊपर बच्चे का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, गिरफ्तार हुए