2028 ओलिंपिक में हो सकती है क्रिकेट की एंट्री, आईसीसी ने कहा-लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की कोशिश करेंगे

ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट की एंट्री कराने की मुहिम तेज हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि उसकी कोशिश है कि 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलिंपिक में क्रिकेट को जगह मिले। इसके लिए आईसीसी ने एक वर्किंग गु्रप भी बनाया है।

आईसीसी ने कहा कि अमेरिका में 3 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी रहते हैं। इसलिए लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करना सही फैसला होगा। अमेरिका में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों के बीच क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से जाकर अमेरिका में बसे लोग भी क्रिकेट को फॉलो करते हैं।

आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि क्रिकेट अगर ओलिंपिक में शामिल होता है तो इससे क्रिकेट के खेल और ओलिंपिक दोनों को फायदा होगा। क्रिकेट खिलाडिय़ों के सामने जीत हासिल करने के लिए नया लक्ष्य होगा वहीं, ओलिंपिक को क्रिकेट प्रेमियों के रूप में नए फैंस मिलेंगे।

यह भी पढ़ें-पदकवीरों के स्वागत में देशवासियों ने बिछाए पलक पावड़े, घर वापसी पर हुआ शानदार स्वागत: VIDEO