
नई दिल्ली। आईसीसी की ताज़ा टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने अपने ही साथी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज़ का स्थान हासिल कर लिया है। भारत के कप्तान शुभमन गिल को भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्राप्त हुई है, और वह अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ब्रूक ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 158 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया। इस प्रदर्शन के बाद रूट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। एजबेस्टन में ही शुभमन गिल ने 269 और 161 रनों की दो पारियां खेलीं, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। उनकी इस शानदार फॉर्म ने उन्हें रैंकिंग में छठा स्थान दिलाया है। अब वह ब्रूक से केवल 79 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं।
Harry Brook reclaims the 🔝 spot in the latest ICC Test batter rankings after his spirited knock against India 👏
More ➡️ https://t.co/Df4PDR7PNf pic.twitter.com/ZxZnEazGXR
— ICC (@ICC) July 9, 2025
विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने भी जोरदार छलांग लगाई है। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 184 और 88 रन* की पारियों की बदौलत वह 26वें स्थान से सीधे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाकर बल्लेबाज़ों की सूची में 22वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही वह ऑलराउंडरों की सूची में 12 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में भारत के रवींद्र जडेजा शीर्ष पर कायम हैं।
गेंदबाज़ों की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह, एजबेस्टन टेस्ट में न खेलने के बावजूद, नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ बने हुए हैं। मोहम्मद सिराज ने भी 6 स्थान की छलांग लगाकर अब 22वें स्थान पर कब्जा कर लिया है।
वनडे रैंकिंग में चरित असलंका छठे स्थान पर
वनडे बल्लेबाज़ों की सूची में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कुसल मेंडिस अब 10वें स्थान पर काबिज़ हैं। वनिंदु हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में 9 विकेट झटकते हुए गेंदबाज़ों की सूची में आठवां स्थान हासिल कर लिया है।