
जयपुर: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहक अब अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के ज़रिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। बैंक के एनआरई या एनआरओ खाताधारक अपने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मोबाइल ऐप के माध्यम से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रीयल-टाइम यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इस सुविधा के तहत ग्राहक सिर्फ बैंक के ऐप के जरिए ही नहीं, बल्कि अन्य यूपीआई-सक्षम ऐप्स से भी अपने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाते को लिंक कर सकेंगे। यह सर्विस ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, यूके और यूएसए के एनआरआई ग्राहकों के लिए लागू होगी और महज़ भारतीय रुपए में भारत के भीतर होने वाले ट्रांजेक्शन्स के लिए ही मान्य होगी।
इस नई सुविधा के साथ, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने एनआरआई ग्राहकों के लिए डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म में यूपीआई पेमेंट को जोड़ दिया है, जिससे अब उन्हें पहले से कहीं ज्यादा सुविधा और पहुँच मिल रही है। अब एनआरआई ग्राहक क्यूआर कोड, यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर के जरिए तुरंत पैसे भेज सकते और प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने प्रवासी ग्राहकों को वही सुरक्षित और सहज डिजिटल अनुभव प्रदान कर रहा है, जैसा भारत में रहने वाले ग्राहकों को मिलता है।
मुख्य लाभ:
• भारतीय सिम की आवश्यकता नहीं: अपने एनआरई/एनआरओ खाते से जुड़े इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
• तुरंत लेनदेन: क्यूआर कोड, यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर से तुरंत पैसे भेजें और प्राप्त करें या बिल का भुगतान कर सकते हैं।
• शून्य ट्रांजेक्शन शुल्क: बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यूपीआई पेमेंट्स की सुविधा ले सकते हैं।
• सुरक्षित और भरोसेमंद: घरेलू यूपीआई की तरह ही उच्चतम सुरक्षा मानकों के साथ ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
आशीष सिंह, हेड- रिटेल लाइबिलिटीज़, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा, “हम हमेशा से ही बैंकिंग को सरल और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं, ताकि हमारे सभी ग्राहकों को इसका लाभ मिल सके, फिर चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे हों। इंटरनेशनल मोबाइल नंबर पर यूपीआई सर्विस शुरू करना हमारे नए और आसान तरीकों पर ध्यान देने का एक और उदाहरण है, ताकि हम एनआरआई ग्राहकों की जरूरतें बेहतर तरीके से पूरी कर सकें।”
एनआरआई ग्राहक विदेश में रहते हुए भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं, बशर्ते भुगतान भारत में किए जा रहे हों। ऐसे ट्रांजेक्शन्स पर कोई विदेशी मुद्रा शुल्क नहीं लगेगा।
सिर्फ 3 आसान स्टेप में कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट:
स्टेप 1: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप में लॉगिन करें और ‘पे’ पर क्लिक करें।
स्टेप 2: बैंक खाता लिंक करें।
स्टेप 3: यूपीआई आईडी बनाएँ और पेमेंट शुरू करें।
यह भी पढ़े :अशोक गहलोत का बड़ा दावा: भजनलाल शर्मा के खिलाफ षड्यंत्र