घर में आती है सीलन तो हो जाएं सावधान

बारिश

बारिश में ऐसे करें सीलन से बचाव, साफ-सफाई का रखें खयाल

बारिश का मौसम आने के साथ घरों में साफ-सफाई का काम बढ़ जाता है। क्योंकि यही ऐसा मौसम है, जिसमे सबसे ज्यादा बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में साफ-सफाई को लेकर बरती गई जरा सी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। बारिश के मौसम में घरों में सीलन जैसी समस्या आम बात है, इसलिए इस मौसम में घर को सीलन से बचाना भी बेहद जरूरी है। बारिश के दौरान कीचड़, मिट्टी और हर तरफ फैली गंदगी का असर घर की साफ-सफाई को भी बर्बाद कर देता है। ऐसे में कुछ खास तरीकों की मदद से आप घर को आसानी से साफ-सुथरा रख सकते हैं। मानसून में घर की गंदगी सिर्फ धूल-मिट्टी तक ही सीमित नहीं है। बल्कि कीड़े-मकौड़े भी घर की चीजों को गंदा करने में बराबर की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में न सिर्फ घर में मौजूद गंदगी बैक्टीरियल इंफेक्शन को जन्म देती है बल्कि धूप न लगने के कारण घर की चीजों में से बदबू भी आने लगती है। तो आइए हम आपको बताते हैं मानसून में घर को क्लीन और बदबू फ्री रखने के कुछ खास टिप्स के बारे में।

पायदान का करें इस्तेमाल

बारिश के मौसम में अक्सर घर के बाहर रहने पर पैर सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। ऐसे में घर के दरवाजे पर पावदान न होने पर लोग बाहर के गंदे पैर लेकर घर में प्रवेश कर लेते हैं, जिससे कीचड़ के साथ-साथ जम्र्स भी घर में आ जाते हैं। इसलिए मानसून में घर के दरवाजे पर पावदान बिछाएं और घर के सदस्यों को पैर पोंछ कर ही अंदर आने की सलाह दें।

ऐसे रोकें सीलन को

बरसात के मौसम में नमी बढऩे के चलते अक्सर घरों में सीलन आने लगती है, जिसके कारण घर के फर्नीचर पर दीमक लगने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में मानसून के दौरान घर में सीलन आने से रोकें। साथ ही घर के सभी कोनों में समय-समय पर टरमाइट और पेस्ट कंट्रोल का छिड़काव करवाना न भूलें।

कपड़ों को अलमारी में रखकर ना भूलें

बरसात की सीलन का असर अलमारी में रखे कपड़ों पर भी पड़ सकता है। बरसात में अक्सर कपड़ों से बदबू आने लगती है। साथ ही कपड़ों में कीड़े भी लग सकते हैं, इसलिए आप अलमारी में कपूर, नीम और इलाइची रखकर कपड़ों को सुरक्षित रख सकते हैं।

फर्श को सूखा रखें

घर की फर्श को हमेशा सूखा रखने की कोशिश करें. बारिश के दौरान घर का फ्लोर गीला होने पर इसमें नमी आने लगती है, जिससे न सिर्फ फ्लोर जल्दी खराब होता है बल्कि घर में सीलन आने का खतरा भी बना रहता है।

घर के सामान को साफ करते रहें

घर को साफ-सुथरा और स्मैल फ्री रखने के लिए घर में रखी चीजों को भी साफ रखें. इसके लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही घर के सोफे, मैट और बिस्तर की बदबू दूर करने के लिए इनमें धूप दिखाना न भूलें।

यह भी पढ़ें : ये सावधानी बरतेंगे तो डेंगू भी घबराएगा पास आने से