मोदी तीसरी बार पीएम बने तो 6 महीने के अंदर पीओके भारत का होगा : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

पालघर। लोकसभा चुनाव-2024 के बीच देश में ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ की चर्चा जोरों पर है। चुनावी रैलियों में PoK का जिक्र हो रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने PoK को लेकर बहुत बड़ा बयान दे डाला है। महाराष्ट्र के पालघर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जहां विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लिया तो वहीं वह पाकिस्तान तक भी पहुंच गए।

जनता के सामने खुले मंच से सीएम योगी ने खुलकर बयान देते हुए कहा कि, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए। अगले 6 महीने के अंदर ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ भी भारत का हिस्सा होगा।

यानि अगर मोदी तीसरी बार PM बनते हैं तो 6 महीने के अंदर PoK भारत का हिस्सा हो जाएगा। योगी ने आगे कहा कि, इसके लिए हिम्मत चाहिए होती है। दम हो तभी ये काम हो सकता है। योगी ने कहा कि, आज पाकिस्तान को वो हाल है कि वह अगर भारत की तरफ तिरक्षी नजर से भी देखता है तो उससे पहले हम उसकी नजरें निकाल लेते हैं और उसे चुप कर देते हैं।

योगी ने कहा कि, 2014 से पहले दुनिया में भारत के प्रति सम्मान का भाव समाप्त हो रहा था, लगातार सम्मान घटता जा रहा था, सीमाएं असुरक्षित थीं, घुस पैठ होती थी, आतंकी विस्फोट होते थे, मैं तब सांसद था और संसद में जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो कांग्रेस की सरकार कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार के हैं हम क्या करें? विकास के काम ठप पड़े थे, भ्रष्टाचार चरम पर था।

गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, हर हिंदू पर्व और त्योहार से पहले दंगे हो जाते थे। लेकिन मोदी जी के आते ही परिवर्तन हुआ है। आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। सीमाएं सुरक्षित हुईं हैं। आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकेल कसी गई है।

योगी ने कहा कि, आज जब भारत में ज़ोर से कोई पटाखा भी फटता है तो पाकिस्तान पहले सफाई देने लगता है कि भाई मेरा हाथ नहीं है। मुझे बख्श दो, मैं अब कुछ नहीं कर रहा हूं। योगी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान के समर्थन में बात करते हैं न उन्हें पाकिस्तान ही भेज देना चाहिए। वो जायें और वहां जाकर रहें। वहीं योगी ने कहा कि भारत पिछले 4 वर्षों से 140 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं।

सब लोग ही देख ही रहे हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर में किस तरह का मंजर पैदा हो रखा है, अराजकता हो रही है। लोग 1 किलो गेहूं और आटे के लिए लड़ रहे हैं। आपस में मारपीट कर रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं, तोडफोड कर रहे हैं, योगी ने कहा जिन पाकिस्तान हमदर्दों को पाकिस्तान जाना है, वो जाएँ। उनके दिमाग वहां ठिकाने लग जाएंगे।