खूबसूरती पर दाग लगा रहा माथे का कालापन तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

खूबसूरती
खूबसूरती

फैशन के इस दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। ऐसे में लोग सुंदर दिखने के लिए तमाम तरीके के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। पर, कई बार बाजार में मिलने वाले ये प्रोडक्ट ज्यादा असर नहीं दिखा पाते। अगर बात करें गर्मियों की तो इस मौसम की शुरूआत होते ही स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। खासकर कि टैनिंग की समस्या से तो हर कोई परेशान है।

टैनिंग की सबसे ज्यादा असर चेहरे पर दिखाई देता है। धूप की वजह से माथा काफी काला हो जाता है। जिससे सुंदरता में कमी आ जाती है। लोग इसे साफ कराने के लिए पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, पर इसका ज्यादा अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप माथे के कालेपन को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

छाछ और ओट्स

छाछ और ओट्स
छाछ और ओट्स

इसका मिश्रण लगाने के आपके माथे का कालापन दूर हो जाएगा। इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच ओट्स को आधा कप पानी में भगो लें। पांच मिनट बाद इसमें दो से तीन चम्मच छाछ डालते हुए अच्छे से मिलाएं और फिर हल्के हाथ से माथे की मसाज करें। बीस मिनट बाद अपना चेहरा धो लें।

दूध और हल्दी

दूध और हल्दी
दूध और हल्दी

इसका मिश्रण चेहरे की टैनिंग दूर करने में काफी कारगर होता है। इसके लिए सबसे पहले आधा चम्मच हल्दी में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे साफ कर लें। कुछ दिन ऐसा करने पर आपको रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।

शहद और नींबू

शहद और नींबू
शहद और नींबू

चेहरे पर शहद और नींबू लगाने से आपको जरूर फायदा होगा। इसके लिए एक चम्मच शहद में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर माथे की समाज करें और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब आप पानी से मुंह धोएंगे तो आपको इसका रिजल्ट मिल जाएगा।

बेसन और हल्दी

बेसन और हल्दी
बेसन और हल्दी

चेहरे पर बेसन लगाना तो वैसे भी काफी गुणकारी माना जाता है। इसके लिए दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और दूध मिलाकर माथे पर लगाएं। बीस मिनट बाद इसे साफ कर लें। ऐसा करने से आपका माथा साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : अतीक के कुनबे की और बढ़ीं मुश्किलें, तन्हाई में कैद अशरफ