किसान केंद्र की भाजपा का विरोध करेंगे तो भाजपा वाले उन्हें कुचल देंगे : खाचरियावास

प्रतापगढ़। वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव प्रचार का शोरगुल बुधवार को 6 बजे थम गया। अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के समर्थन में भींडर के रावलीपोल चौक पर हुई जनसभा में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भाजपा व मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए। खाचरियावास ने कहा कि किसान केन्द्र की भाजपा का विरोध करेंगे तो वह उन्हें कुचल कर मार देंगे। किसानों के परिवार खून के आंसू रो रहे हैं।

बीजेपी वाले कहते हैं, यदि बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते। बीजेपी वालों, यदि भगवान राम नहीं होते तो बीजेपी पाताल में होती। प्रीति शक्तावत भींडर में बहू बनकर आई थी, लेकिन वो अब बेटी बन गई है, उसको आशीर्वाद देना आपकी जिम्मेदारी है। हमने 9 महीनों में 2 हजार करोड़ के काम किए हैं। मोदी जी 3 बार टीवी पर आते हैं तो 3 बार कपड़े बदलकर आते हैं।

हमारे मुख्यमंत्री की तारीफ मोदी भी करते हैं। प्रीति को जिताओगे, तो पूरी सरकार फ्री में मिलेगी। क्षेत्र का कोई भी आदमी मेरे पास आएगा तो पहले उसका काम करवाऊंगा। कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत ने कहा कि मेरा सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन वल्लभनगर के इस परिवार ने मुझे संबल व विश्वास दिया कि हम आपके तहेदिल से ऋणी है।

स्व. शक्तावत ने इसी मंच पर भींडर में कॉलेज का वादा किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने कन्या महाविद्यालय खोलकर पूरा किया। सभा में राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी, कालबेलिया समाज के अध्यक्ष रतननाथ कालबेलिया, इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, कुबेर सिंह चावड़ा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-विहिप ने उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम का सौंपा ज्ञापन