
हनुमानगढ़। गोलूवाला. प्रसाशन गांवों के संग अभियान के तहत हांसलिया गांव में शिविर लगा। इस दौरान गोलूवाला क्षेत्र व अन्य नजदीकी गांवों के किसानों ने शिविर प्रभारी पीलीबंगा उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार को मंूग की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मंूग की सरकारी खरीद शुरु करने की मांग की। मूंग खरीद को लेकर किसानों ने सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाया कि खरीद प्रक्रिया को जानबूझकर लेट किया जा रहा है।
किसानों ने कहा कि सरकार व प्रशासन जानबूझकर किसान को कागजी प्रक्रिया के नाम पर गुमराह कर रहा है। भाजपा के जसपाल भुल्लर, हरपाल सिंह धत्तरवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द खरीद प्रक्रिया शुरु करने की अपील की व खरीद शुरु नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। किसानों के आग्रह पर पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने जल्द खरीद शुरु करवाने का आश्वशन दिया।
शिविर के दौरान विधायक धर्मेन्द्र मोची, पीलीबंगा उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार, तहसीलदार विनोद गोदारा, उपतहसीलदार पूनम कंवर,पंचायत समिति प्रधान अमनदीप कौर सहित ग्रामीण मौजूद रहे। सरकारी खरीद कंपनी राजफैड के नियमों के अनुसार किसान को मूंग की उपज को बेचने के लिए सर्वप्रथम ई-मित्र से तहसीलदार द्वारा प्रमाणित ऑनलाइन गिरदावरी लेकर पंजीयन करवाना होता है।
जिसके बाद किसान को खरीद का समय मिलता है। इतना सब करने के बाद जब किसान अपनी उपज को सम्बंधित सोसायटी में बेचने के लिए लेकर जाता है तो वहां कर्मचारी द्वारा यह कहकर खरीद करने से मना कर देता है कि गिरदावरी पर पटवारी द्वाराक्रमांक अंकित नहीं है। पटवारी सुभाष सुथार ने बताया कि खरीद की इस प्रक्रिया में किसी क्रमांक आवश्यकता नहीं है। खरीद केन्द्र के अधिकारी मनोज देपावत के अनुसार खरीद कंपनी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही खरीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-22 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक सरहिंद फीडर में बंदी प्रस्तावित