इंजमाम ने कहा- बीसीसीआई मजबूत बोर्ड, आईसीसी में नियंत्रण बहुत ज्यादा

inzamam ul haq
inzamam ul haq

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर कंट्रोल रहा है। ऐसे में यदि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होता है, तो इससे आईसीसी पर सवाल खड़े होंगे। इंजमाम का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस साल टी-20 वल्र्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है। जबकि 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को कोरोना के कारण पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है।

इंजमाम-उल-हक का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना संकट के बादल मंडरा रहे हैं

हालांकि, बीसीसीआई वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में उसकी जगह आईपीएल कराने पर विचार कर रहा है। वर्ल्ड कप पर आखिरी फैसला आईसीसी को लेना है। इंजमाम ने कहा, ‘बीसीसीआई बहुत ही मजबूत बोर्ड है। आईसीसी में उसका नियंत्रण बहुत ज्यादा है। यदि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ये कहता है कि वह कोरोना की वजह से टी-20 वल्र्ड कप नहीं करा सकता, तो हालात को देखते हुए इसे सही माना जा सकता है। लेकिन इस दौरान आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को कराने की मंजूरी देने से आईसीसी पर सवाल खड़े होंगे।’’ पूर्व कोच ने कहा, ‘‘आईसीसी को इंटरनेशनल टूर्नामेंट की जगह प्राइवेट लीग को मंजूरी नहीं देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली की शिकायत, बीसीसीआई ने बताया साज़िश का हिस्सा

इससे युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल की जगह प्राइवेट टूर्नामेंट्स पर ज्यादा फोकस करेंगे।’’ हालांकि इंजमाम ने ये भी माना कि कोरोना के चलते 16 देशों को होस्ट करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट में 8830 और 378 वन-डे में 11739 रन बनाए हैं।