
मानसून के इस मौसम में त्वचा और बालों संबंधित समस्याएं होने लगती हैं। खासतौर पर अगर बालों की सही तरीके से केयर न की जाए तो जुएं पड़ जाती हैं। इससे बालों में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। जैसे खुजली, जलन और सिर दर्द आदि। लेकिन अगर समय रहते हीं इनसे छुटकारा न पाए जाए तो समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। हालांकि, बाजार में जुएं निकालने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यह लंबे समय तक असरदार नहीं होते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपाय अपना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बालों से जूं निकालने के आसान और असरदार घरेलू उपाय बताएंगे।
गर्मियों में क्यों होते हैं जूं?

जुएं अक्सर गर्म और नम वातावरण में आसानी से जीवित रह लेते हैं। ऐसे में गर्मियों में गर्म और उमस भरे मौसम में लोगों को अधिक पसीना आता है, जिसकी वजह से बालों और स्कैल्प में नमी बन रहती है, जो गंदगी का कारण बनती है। बालों में गंदगी जमा होने की वजह से अक्सर जुएं की समस्या होने लगती है। इसलिए हमेशा अपने गीले बालों खासकर पसीने से गीले हुए बालों को बांधने से बचे, क्योंकि बाल बांधने से सिर में गंदगी जमा होने लगती है, जो बाद में जूं में बदल जाती है।
जूं से बचाव के तरीके

- दूसरों के साथ टोपी, कंघी, ब्रश और अन्य निजी सामान साझा करने से बचें।
- अपने बच्चे के बालों को छोटा रखें।
- अपने बच्चे के बिस्तर और कपड़ों को अक्सर गर्म पानी में धोएं।
- अपने घर को नियमित रूप से वैक्यूम करें।
- अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे को जुएं हो सकती हैं, तो जल्द से जल्द उनके सिर की जांच करें।
जूं से निजात पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं, जो जूं को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने नियमित शैम्पू में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। इसके अलावा आप पानी में तेल मिलाकर इसे बालों और स्कैल्प पर स्प्रे कर सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
नमक और सिरका
सिर के जूं को मारने के लिए आप नमक और सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चौथाई कप नमक और सिरके को अच्?छे से मिक्?स कर इसका स्प्रे तैयार कर लें। अब इस स्प्रे को बालों में लगाकर बाल हल्के गीले कर लें। इसके बाद अपने बालों को किसी प्लास्टिक या शॉवर कैप से कवर कर दो घंटे के लिए छोड़ दें। दो घंटे बाद बालों को शैंपू और कंडीनशर से धो लें। हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल फायदेमंद साबित होगा।
पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से भी आप जूं से निजात पा सकते हैं। इसके लिए रात में बालों में पेट्रोलियम जेली की एक मोटी परत लगाकर इसे तौलिए से ढककर सो जाएं। अब सुबह इस पेट्रोलियम जेली को बालों में से कंघी की मदद से निकाले। ऐसा करने से पेट्रोलियम जेली के साथ जुएं भी निकल जाएंगे। आप इस उपाय को कुछ दिनों तक रोजाना कर सकते हैं।