संघ प्रमुख भागवत को लेकर राहुल ने दिया बड़ा बयान, हो सकता है बड़ा विवाद

राहुल गांधी,rahul gandhi
राहुल गांधी,rahul gandhi

नई दिल्ली। गुरुवार को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले और दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपा। राहुल गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पौने दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धारा 144 लगाते हुए केवल तीन कांग्रेस नेताओं को ही राष्ट्रपति से मुलाकात की इजाजत दी।

ज्ञापन सौंपने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि अगर संघ प्रमुख भागवत किसी दिन मोदी के खिलाफ खड़े हो गए, तो उन्हें भी आतंकवादी बता दिया जाएगा

राहुल गांधी ने कहा, ‘राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को यह नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे।