कुंडली में पितृ दोष है तो करें ये उपाय

कुंडली में लगे दोष मिटाने के उपाय
कुंडली में लगे दोष मिटाने के उपाय

फिर कोसों दूर रहेंगे अशुभ ग्रह

सोमवार की सुबह स्?नान करके शिव मंदिर में आक के 21 फूल, दही, बिल्?वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें। मान्?यता है कि 21 सोमवार तक इस प्रकार से पूजा करने से पितरदोष समाप्?त होने लगता है और आपके जीवन में फिर से खुशियां आने लगती हैं। रोज अपने कुल देवता और इष्?ट देवता की पूजा करने से भी पितृदोष दूर होता है।

कुंडली में लगे दोष मिटाने के उपाय
कुंडली में लगे दोष मिटाने के उपाय

जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष लगता है। उन लोगों की शादी में बाधा आती है। लाख कोशिशों के बावजूद उनकी शादी नहीं हो पाती है। अगर आपकी शादी में भी बार-बार बाधा आ रही है या रिश्ता तय होने के बाद टूट जाता है, तो आप पितृ दोष से पीडि़त हो सकते हैं। तत्काल प्रकांड पंडित से सलाह लेकर पितृ दोष का निवारण कराएं। इसके पश्चात, निश्चित ही आपकी शादी हो जाएगी।

परिवार के सभी सदस्यों से बराबर मात्रा में सिक्के इक_े करके उन्हें मंदिर में दान करें। ऐसा आप 5 गुरुवार को करें। मतलब यह कि यदि आप अपनी जेब से 10 का सिक्का ले रहे हैं तो घर के अन्य सभी सदस्यों से भी 10-10 के सिक्के एकत्रित करने उसे मंदिर में दान कर दें। यदि आपके दादाजी हैं तो उनके साथ जाकर दान करें।

कर्पूर जलाने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं। कर्पूर को घी में डूबोकर फिर जलाएं और कभी कभी गुढ़ के साथ मिलाकर भी जलाएं।

कौए, चिढिय़ा, कुत्ते और गाय को रोटी खिलाते रहना चाहिए। उक्त चारों में से जो भी समय पर मिल जाए उसे रोटी खिलाते रहें।

पीपल या बरगद के वृक्ष में जल चढ़ाते रहना चाहिए। केसर का तिलक लगाते रहना चाहिए। विष्णु भगवान के मंत्र जाप, श्रीमद्?भागवत गीता का पाठ करने से पितृदोष चला जाता है। एकादशी के व्रत रखना चाहिए कठोरता के साथ।

दक्षिणमुखी मकान में कदापी नहीं रहना चाहिए। यदि दक्षिणमुखी, नैऋत्य कोण या आग्नेय कोण में मकान है तो मकान के सामन दरवाजे से दोगुनी दूरी पर नीम का पेड़ लगाकर उसकी सेवा करें।

पितृ दोष के उपाय

  • पीपल के पेड़ को जल का अघ्र्य दें।
  • जल में काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा में अघ्र्य दें।
  • रोजाना सुबह में उठने के बाद दक्षिण दिशा में मुख कर पितरों को प्रणाम करें।
  • पितृ दोष को दूर करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करें।

यह भी पढ़ें : अंग्रजों की देन है यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा